ब्लाक प्रमुख पति की धमकी को लेकर कोतवाली प्रभारी से मिले पत्रकार

हाथरस/ सासनी-। सासनी के क्षेत्र नगला उम्मेद निवासी ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजवाला ठेनुआं के पति हेम सिंह ठेनुआं द्वारा दैनिक लालसा पत्रकार सुनील शर्मा से फोन पर अभद्रता करते हुए अन्य पत्रकारों को घर में घुसकर मारने की धमकी देने पर कोतवाली में हेमसिंह ठेनुआं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत होने के बाद सासनी के पत्रकारों ने एसएचओ अश्वनी कौशिक से कडी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि सत्ता और पद के मद के नशे में चूर हेम ंिसह ठेनुआं ने अपनी मनमानी खबर छपवाने को लेकर सुनील शर्मा को बुधवार की रात दस बजे फोन पर दबाव बनाने और खबर को मनमाने रूप से न छापने के एवज में घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। वहीं हेम सिंह ठेनुआं ने पत्रकारों के खिलाफ दलाल शब्द का प्रयोग करते हुए अमर उजाला के वरिष्ठ सुरेश चंद्र शर्मा के खिलाफ अश्लील भाषाओं का प्रयोग करते हुए सभी पत्रकारो को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। यह बात जब सासनी और जिले के पत्रकारों में फैली तो पत्रकारों में रोष छा गया। पत्रकारों ने एसएचओ से इस घटना की शिकायत की। एसएचओ ने मामले को अधिकारियों के संज्ञान में देते हुए हेम सिंह ठेनुआं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियेाग पंजीकृत करा दिया। दूसरे दिन पत्रकार फिर एसएचओ से मिले और हेम सिंह ठेनुआं के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान सुरेश चंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, गौरव दीक्षित, आबिद हुसैन, प्रशांत दीक्षित, राहुल प्रकाश, मनोज वाष्र्णेय, विजेन्द्र सागर, शिशपाल सिंह, सौरभ चक्रवर्ती, यतेन्द्र कुमार, विमल महाजन, हिमांशु कुशवाहा, देव प्रकाश आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!