चावण गेट पर अवैध रूप से संचालित पीजी नर्सिंग होम सीज

हाथरस | एसडीएम सदर अंजलि गंगवार लगातार कार्यवाही कर रहीं हैं | नगर के चावड गेट स्थित अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर आज एसडीएम सदर ने छापा मारा और नर्सिंग होम को सीज कर दिया | उक्त कार्यवाही के बाद अवैध रूप से संचालित झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है | मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम सदर को सूचना मिली कि शहर क्षेत्र मे चावड़ गेट पर अवैध रूप से पीजी नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है | इसके बाद आपने एसीमओ डॉ डी के अग्रवाल के साथ नर्सिंग होम पर छापा मारा । मौके पर इलाज हेतु मरीज़ मिले, हॉस्पिटल में 10 बेड थे एव 2 बोरे भरी हुई प्रयोग की हुई सिरिंज व ईनजंक्शन मिले | मरीजों की रिपोर्ट वा अन्य चिकित्सीय काग़ज़ भी मिले | काफी सारी दवाइयां भी हॉस्पिटल मे रखी हुई मिलीं, सभी दवाओं के सैंपल ले लिए गए है। वहीँ हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन से संबंधित अभिलेख मौजूद नहीं थे । जिसके बाद नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया है व नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!