ब्रजभाषा के उत्थान के लिए जीवन परयंत्र कार्य करते रहे पंडित सुरेश चतुर्वेदी, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र ने मनाया ब्रजभाषा के मूर्धन्य कवि पंडित सुरेश चतुर्वेदी का स्मृति दिवस

हाथरस। ब्रजभाषा के मूर्धन्य कवि पंडित सुरेश चतुर्वेदी जी का स्मृति समारोह आज साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में मंदिर भैरवनाथ बगीची आगरा रोड पर पंडित संतोष मुखिया की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर पूर्णानंद गिरी जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि अकराबाद ब्लॉक प्रमुख ठाकुर राहुल सिंह रहे । कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया सर्वप्रथम संस्था के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे ने पंडित सुरेश चतुर्वेदी के पुराने संस्मरण स्मरण और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला संस्था के उपाध्यक्ष पंडित अविनाश चंद्र पचोरी एवं कोषाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहां की मेला श्री दाऊजी महाराज में 59 वर्ष पूर्व ब्रजभाषा कवि सम्मेलन के संस्थापक रहे तो वहीं पूरे प्रदेश में ही नहीं वरन देश में ब्रजभाषा का प्रचार प्रसार करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसे ब्रजभाषा के मूर्धन्य कवि को साहित्य परिवार नमन करता है संस्था अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि ब्रज कला केंद्र के महामंत्री के रूप में स्वर्गीय चतुर्वेदी ने संस्था और ब्रजभाषा के उत्थान के लिए जीवन परयंत्र प्रयास किया वरिष्ठ साहित्यकार विद्यासागर विकल कहां की स्वर्गीय चतुर्वेदी को ब्रज भाषा में विशेष योगदान देने के लिए नाथद्वारा राजस्थान के अलावा पूरे देश से सम्मान की प्राप्ति हुई यह हमारे हाथरस के लिए गौरव की बात है कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय चतुर्वेदी के पुत्र एवं साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी ने सभी का आभार प्रकट किया और अपने पिता के तमाम संस्मरण सुनाएं
इस अवसर पर पंडित कमोद, मुखिया गौरव शर्मा , रवि शास्त्री , हर्ष सिंह , लव राणा , शक्ति सिंह , गोलू सिंह , मन्नू सिंह जी, कुलदीप सिंह ध्रुव कुमार आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!