हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस में दिनांक 20 सितम्बर 2025, शनिवार को सप्त शक्ति संगम हेतु वक्ता प्रशिक्षण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विद्या भारती हाथरस के 25 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं समाज की बहिनों सहित कुल 108 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु गौड़ (राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र कासगंज), मुख्य वक्ता डॉ. सोमवती शर्मा (प्रधानाचार्य, द्रोपदी देवी जाजू बालिका इण्टर कॉलेज, नदरई गेट, कासगंज) एवं अध्यक्षा श्रीमती मीरा माहेश्वरी रहीं।
कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र कुमार गोला (जिला समन्वयक), निरंजन लाल (जिला प्रभारी), श्री निवास जी (जिला सह प्रभारी), ऊषा पुंढीर (जिला सह संयोजक) एवं बैठक संयोजक श्री लोकेन्द्र नाथ शर्मा (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस) की विशेष उपस्थिति रही।
इस बैठक में भारतीय शिक्षा समिति, शिशु शिक्षा समिति, जन शिक्षा समिति एवं श्री विद्या परिषद की नारी शक्ति ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।
विद्या मंदिर के प्रबंधक श्रीमान मनोज कुमार अग्निहोत्री ने सप्तशक्ति संगम के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक सभी की सहभागिता से अत्यन्त प्रभावी एवं सफल रही।