हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली में आयोजित होने वाली प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पीटीआई हरीश सेंगर एवं आचार्य बृजेश कुमार के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में बहिन सानिया ने अंडर-17 वर्ग में गोला फेंक में स्वर्ण, भाला फेंक में रजत व हैमर थ्रो में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।
भैया विनीत ने अंडर-19 वर्ग में हैमर थ्रो में रजत व गोला फेंक में कांस्य पदक अर्जित किया।
बहिन भावना ने अंडर-19 वर्ग में त्रिकूद एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बहिन अंशिका ने अंडर-17 त्रिकूद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पाया।
वहीं बहिन शिवानी ने अंडर-19 पैदल चाल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र नाथ शर्मा एवं विद्यालय समिति ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।