मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में क्षत्रिय शिविर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में क्षत्रिय शिविर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री भारतेन्दु पाल सिंह सेंगर ने की मुख्य अतिथि मान श्री सत्यपाल सिंह मदनावत जी किया सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर शुभारंभ किया जिसमें शिविर संयोजक मनोज सिसोदिया एड प्रधान परसारा सह संयोजक योगेश पौरुष कार्यक्रम संयोजक श्री विकास सिंह पौरुष जी विवेक सिंह पौरुष जिला अध्यक्ष पहलाद सिंह सिसोदिया भंवर सिंह पौरुष प्रवीन कुमार सिसोदिया बीरी सिंह राणा शुभाकर मदनावत चंद्रभान सिंह देवेंद्र कुमार आर्य मोहित जी अखिलेश जी नरेश प्रधान जी श्री शासी जी हरकेश सिसोदिया अंकुर सिसोदिया लाखन सिंह शिशुपाल सिंह रंजीत ठाकुर भूपेन्द्र सिंह पुष्पेंद्र जी चंद्रप्रकाश राणा तरुण कुमारश्रीमती नीलाम चौहान संजय राणा रविकांत जी ओमेंद्र पौरुष सुभाष पौरुष एडवोकेट दिनेश तोमर गिर्राज जी देवेंद्र चौहान भी जल सिंह दयाचंद मुनेंद्र जी सचिन जी कालीचरण आदि व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें सुंदरकांड पाठ के गायक कलाकार श्री बीरेंद्र जी चंद्रपाल सिंह सुरेश जी ओमवीर सिंह सिसोदिया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज सिसोदिया एड प्रधान परसारा के द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!