लख्खी मेला 114 वाँ श्री दाऊ जी महाराज में ब्रज मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

हाथरस। लख्खी मेला 114 वाँ शी दाऊ जी महाराज ब्रज मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय कवि सम्मेलन जिसका उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम बाबू चिंतन, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रामेश्वर सारस्वत, राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार सम्मानित हाथरस रत्न पण्डित गोपाल शर्मा प्रमुख समाज सेवी, जी ने मां सरस्वती कि छाया प्रति पर दीप्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर सारस्वत (हास्य कवि पंडित हाथरसी), द्वारा सभी अतिथियों का पीताम्बर वस्त्र, व छाया प्रति देकर सम्मानित किया मंच संचालन डॉ उपेंद्र झा, कवि स्वागतोत्सुक ध्रुव पंडित दिलीप उपाध्याय समाज सेवी, दीपक रफी, वंदना शर्मा, मनु दीक्षित, अलका मैथिल, रेणु उपाध्याय प्रभु दयाल दीक्षित देवेश सिसोदिया, महेश मंजुल, बलवीर सिंह बैचेन, आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में उपस्थित संजय सेठ, सरदार सुरजीत सिंह, गोविन्द वार्ष्णेय, विवेक , प्रथम , विजय सारस्वत, चाचा हाथरसी, भूपेश सारस्वत, योगेंद्र सारस्वत, उत्तम सारस्वत रजनी सारस्वत, रिक सारस्वत, यश सारस्वत, अनिल सारस्वत, प्रशांत सारस्वत, सुरेश तिवारी, अजय सागर, गोपी चंद सारस्वत, नीलम चौहान, पंकज सारस्वत सचिन वर्मा, हर्ष वर्धन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!