जनसेवार्थ मंच एव पूर्व सभासदों ने किया दंगल संयोजक का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत

हाथरस। प्रान्तीय 114 वाँ लक्खी मेला श्री दाऊ जी महाराज में होने वाले अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के संयोजक संदीप शर्मा का जनसेवार्थ मंच एवँ पूर्व सभासदों ने स्वागत एव सम्मान किया। दंगल संयोजक संदीप शर्मा ने सभी को दंगल का निमंत्रण दिया।
जन सेवार्थ मंच के संयोजक आशीष सेंगर के मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित आवास पर स्वागत एव सम्मान कार्यक्रम में दंगल संयोजक संदीप शर्मा को फूलमाला एव पटका से लाद कर एवँ पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया वहीँ दंगल के व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य का भी फूलमाला एव पटका पहनाकर एवँ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एव सम्मान किया गया। इस अवसर पर दंगल संयोजक संदीप शर्मा ने सभी को दंगल देखने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इस बार दंगल के अखाड़े में नमी पहलवान कुश्ती लड़ने उतरेंगे। दंगल को भव्य एव आकर्षक बनाने के लिये दंगल कमेटी जोरशोर से जुटी हुई है। इस अवसर पर जनसेवार्थ मंच के संयोजक आशीष सेंगर ने कहा कि इस मेले का दंगल क्षेत्र वासियों के लिये आकर्षण का केंद्र है। दंगल को जोरदार करने के लिये सभी ने पूर्ण सहयोग का वादा किया।
इस अवसर पर शिक्षक नेता पवन शर्मा ,हिमांशु मिश्र ,पूर्व सभासद नारायण लाल ,पूर्व सभासद श्री भगवान वर्मा , पंडित हेमेंद्र मिश्र ,समाजसेवी मनोज शर्मा ,नवीन प्रताप सिंह ,नीरेश सिंह , पंडित ललित उपाध्याय ,सोहन सिंह ,धर्मेंद्र शुक्ला ,भव्य सेंगर ,पूर्व सभासद वीरेंद्र माहौर ,पूर्व सभासद हरप्रसाद माहौर ,आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!