हाथरस। वीरेन्द्र पुत्र रमेश निवासी नगला गढू थाना सासनी जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी कि लौहर्रा रोड स्थित अपने खेत परमोटर साइकिल खडी की थी । जिसे किसी अज्ञात वाहन(मो0सा0) चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को निर्देशित किया गया था द्य जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 चोर को लौहर्रा बम्बा के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल जिसका रजिस्टर्ड मोटर साइकिल बरामद हुई । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।