अपना घर आश्रम कार्यकारिणी की बैठक में आगामी कार्य योजना पर हुई चर्चा ,आय व्यय का व्योरा किया प्रस्तुत

हाथरस। अपना घर आश्रम कार्यकारिणी की बैठक आज अपना घर आश्रम प्रांगण केमार रोड पर अध्यक्ष दिलीप पोद्दार एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं सचिव चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संचालन में हुई कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने विगत आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया तो वहीं आगामी कार्य योजना की रणनीति को लेकर सभी से सुझाव लिए गए। आश्रम में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आचार्य पार्वती वल्लभ जी महाराज के द्वारा होने वाली भागवत कथा को अभूतपूर्व किए जाने की कार्य योजना पर भी पदाधिकारी से सुझाव लिए गए डॉ लक्ष्मीपति केसरिया एवं डॉ पीडी उपाध्याय द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि प्रत्येक पदाधिकारी प्रत्येक महीने तय करें कि वह अधिक से अधिक समाज सेवी जनों की आश्रम में विजिट करना सुनिश्चित करें। अगली बैठक में प्रत्येक पदाधिकारी के विगत कार्यों की समीक्षा हो बैठक में संस्थापक मदनलाल वार्ष्णेय,संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता,चमनेश राजपूत, डॉ संजीव अग्रवाल,चंद्रेश वार्ष्णेय, मनमोहन अग्रवाल,लोकेश अग्रवाल, मिथिलेश वार्ष्णेय,डॉ कपिलेश मोहन वार्ष्णेय,अनिल कुमार अग्रवाल,हरी शंकर वर्मा,संजय कुमार अग्निहोत्री, सत्येंद्र चौधरी,धनीराम आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!