नियुक्ति पत्रावली उपलब्ध न कराने पर प्रबन्धक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश

हाथरस। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने श्रीमती इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल न०क्षे० हाथरस के प्रबंधक डी०के० शर्मा द्वारा प्राइमरी प्रभाग में कार्यरत 15 सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों की मूल पत्रावली जाँच हेतु वर्ष 2020 से बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद न उपलब्ध कराये जाने के कारण कोतवाली में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश प्राधिकृत नियंत्रक को दिये है
अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, नागरिक कल्याण, भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण समिति हाथरस द्वारा जिलाधिकारी हाथरस को श्रीमती इंदिरा गांधी गर्ल्स जू०हा० स्कूल न०क्षे० हाथरस के सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग में नियुक्त 15 स0अ0 की नियुक्ति से सम्बन्धित प्रेषित शिकायती पत्र दिनांक 05.02.2020 की जॉच हेतु उक्त नियुक्तियों की मूल नियुक्ति पत्रावली एवं अन्य अभिलेख उपलब्ध कराये जाने हेतु वर्ष 2020 से लगातार पत्र जारी किये गये परन्तु उक्त विद्यालय के प्रबंधक ने वांछित मूल पत्रावली एवं अन्य मूल अभिलेख प्रबंधक द्वारा उपलब्ध नहीं कराये तथा 27 मई 2025 में जारी पत्र में प्रतिलिपि के माध्यम से सम्बन्धित 15 सहायक अध्यापकों को 06 बिन्दुओं की सूचना के सम्बन्ध में वांछित साक्ष्यों सहित 03 दिवस में पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये किन्तु उक्त 15 सहायक अध्यापकों द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। इनके द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अवहेलना करके जाँच को निरंतर लम्बित रखने का प्रयत्न किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में जॉच हेतु उक्त 15 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पत्रावली प्रबंधक द्वारा न उपलब्ध कराये जाने के कारण अपर जिलाधिकारी, वि०/रा० हाथरस द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी है।
बीएसए ने विद्यालय के प्राधिकृत नियत्रंक को निर्देशित किया कि डी०के० शर्मा, प्रबंधक श्रीमती इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल न०क्षे० हाथरस द्वारा उक्त नियुक्तियों की मूल पत्रावली जाँच हेतु वर्ष 2020 से अद्यतन बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद न उपलब्ध कराये जाने एवं उक्त नियुक्तियों के सम्बन्ध में वास्तविक तथ्यों का गोपन करने के कारण सम्बन्धित कोतवाली में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर प्राथमिकी की प्रति कार्यालय में 03 दिवस में उपलब्ध करायें

error: Content is protected !!