जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कांवडियों के मुख्य आवागमन मार्ग का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

हाथरस। जिलाधिकारी हाथरस राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास/कांवड यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत कांवडियों के मुख्य रुट मार्ग अलीगढ-आगरा बाइपास, रुहेरी तिराहा,हतीसा पुल से मुरसान रोड आदि स्थानों का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान कावडियों के आने-जाने वाले रुट का भ्रमण किया गया तथा रुट में पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करने हेतु व उन्हें सतर्कता के ड्यूटी करने तथा रूहरी तिराहा से आगरा बाई पास व हाथरस शहर के अन्दर वाले रास्ते से कांवड़ियों के आने-जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु चौबीस घंटे आवश्यकतानुसार पुलिस बल को तैनात करने के निर्देश दिए गये। तथा भ्रमण स्थल पर मौजूद हाइवे ऑथोरटी के अधिकारीयो को निर्देश किया गया कि मार्ग पर कावंडियो को कोई असुविधा नही हो। तथा कावडियों को सामूहिक रूप से जत्थों में रवाना करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा बताया गया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों को सेक्टरो में विभाजित किया जायेगा, जिसमें पर्याप्त पुलिस व प्रशासन अधिकारी/कर्मचारीगणो की ड्यूटी लगायी जायेगी । तथा आने-जाने वाले कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिये जगह जगह कैम्प बनाये जायेगे । कैम्पों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा विद्युत, पानी, स्वअल्पाहार आदि की व्यवस्था की जायेगी । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने व ड्यूटियों को समय-समय पर चेक करने एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया। उन्होने सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

error: Content is protected !!