हाथरस। बोर्ड बैठक में वार्ड 16 से भाजपा सभासद श्री भगवान वर्मा 3 वर्ष से अधूरे पड़े बरात घर पूर्ण न होने पर एवँ ठेकेदार को 8 लाख का पेमेंट करने पर सदन में ही धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि बरात घर मे 5 लाख रुपये का भी काम नही हुआ है लेकिन नगर पालिका ने ठेकेदार को 8 लाख का पेमेंट भी कर दिया। इसके बाद भाजपा के प्रमोद शर्मा ,भाजपा के प्रदीप शर्मा ,निशान्त उपाध्याय आदि साथी सभासद भी धरने पर जमीन पर बैठ गये। सभासद श्री भगवान वर्मा का कहना है कि उन्होंने पत्र भी दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने ऐई डम्बर सिंह से कई बार मिलकर बरात घर मे काम शुरू करने को कहा लेकिन हर बार आस्वासन देने के बाद भी कम शुरू नही हुआ। उनकी मांग थी कि ऐई निर्माण डंम्बर सिंह एवँ ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। ईओ ने आस्वासन देकर खुद सभासदो को धरने से उठाया।