हाथरस। हाथरस की बेटी मनीषा के निधन पर श्रद्धांजलि देने हेतु हिंदू जागरण मंच हाथरस के कार्यकर्ताओं द्वारा आर्य समाज मुरसान गेट पर एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें हाथरस की बेटी मनीषा के छवि चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति एवं परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की गई इस अवसर पर शोक सभा को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा की मनीषा के निधन से हिंदू जागरण मंच के प्रत्येक कार्यकर्ता को गहरा दुख पहुंचा है और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं की मनीषा की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने कहा की हिंदू जागरण मंच मनीषा के परिवार के साथ खड़ा है और हम प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी ने कहा कि हाथरस की जनता से अपील है कि सभी लोग धैर्य रखें आक्रोशित ना हो और शांति व्यवस्था बनाए रखें। युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष श्री राजू पाथरे ने कहा कि हम सभी को देश की अदालत पर भरोसा रखना चाहिए न्यायालय के द्वारा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों मैं ना ले एवं किसी प्रकार का उपद्रव ना करें। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में नगर स्वाबलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल नगर भूमि संरक्षण प्रमुख सोनू कश्यप वीरांगना वाहिनी की नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा उपाध्यक्ष रुपेश सिंह मंत्री शिवम सोलंकी मंत्री अभिषेक राज सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल कुमार लखन चौधरी सोनू पाथरे शिवा कुलश्रेष्ठ श्रीमती तरुण बघेल सोनू पचौरी शिवम निषाद पदम् कुमार मनोज आर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।