मन्दिर श्री गोविन्द भगवान प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुने गये हरिनाम दास सांचा,जोरदार स्वागत

हाथरस। श्री वाष्र्णेय समाज द्वारा संचालित मंदिर श्री गोविंद भगवान प्रबंध समिति का 3 वर्षीय चुनाव घंटाघर स्थिति मन्दिर श्री गोविन्द भगवान प्रांगण में चुनाव अधिकारी श्री कौशल किशोर गुप्ता एडवोकेट के सानिध्य एवं समाज के प्रबुद्ध जनों व गणमान्य बंधुओं की आम सभा के मध्य श्री राजू वाष्र्णेय अटल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु उपस्थित श्री वाष्र्णेय बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से आगामी 3 वर्ष हेतु मंदिर श्री गोविंद भगवान की समस्त व्यवस्थाओं, मेला व रथयात्रा महोत्सव व मन्दिर में होने वाले अन्य उत्सवों को विधिपूर्वक संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पत्रकार व ओज कवि श्री हरिनाम दास सांचा को चुन लिया गया। उपस्थित बंधुओं के समक्ष श्री गोविंद भगवान जी को साक्षी मानते हुए अध्यक्ष हरिनाम दास सांचा ने समस्त समाज के बंधुओं को एक साथ जोड़ कर मंदिर की समस्त व्यवस्थाओं को विधि विधान से संपन्न कराने का संकल्प लिया। उनका इस अवसर पर जोशीला स्वागत किया गया। इस अवरसर पर सर्व श्री अनिल कुमार वाष्र्णेय वसई वाले, राज कुमार वाष्र्णेय पत्रकार, पकंज वाष्र्णेय बैटरी वाले, बौबी वाष्र्णेय काली, निर्मल कुमार ठेकेदार, रवि वाष्र्णेय, राजू अटल, शोभित मधुर सूरज वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय एडवोकेट, संदीप कुमार लस्सी वाले, योगेश कुमार गुप्ता सहपउऊ वाले लतेश गुप्ता एडवोकेट, श्री कौशल कुमार गुप्ता एडवोकेट, राघव वाष्र्णेय स्टेनो, प्राचार्य महेंद्र गुप्ता, मनोज वाष्र्णेय बिनोले वाले, मुकेश कुमार वाष्र्णेय, राजेश कुमार गुप्ता, बनवारी लाल, महेश चंद्र गुप्ता, विस्सो लाला नमक वाले , राकेश कुमार गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता, श्याम कृष्ण वाष्र्णेय, गगन गुप्ता, हरीश कुमार, चंदन वाष्र्णेय, बाल मुकुन्द वाष्र्णेय, मुकुन्द्र वाष्र्णेय पार्थ वाष्र्णेय, नवीन कुमार गुप्ता, गिरीश कुमार गुप्ता, हरिओम वाष्र्णेय, महेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, विष्णु गुप्ता आदि वाष्र्णेय समाज के बन्दुजन उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री संजीव वाष्र्णेय एड0 ने कहा कि इस बार होली के पावन पर्व पर श्री गोविन्द भगवान की रथ शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली जायेगी। जिसमें समस्त वाष्र्णेय बन्दुओं का सहयोग लिया जायेगा।

error: Content is protected !!