पालिकाध्यक्ष ने बैठक कर नगर को सुनियोजित ढंग से विकसित करने हेतु रोड़ सैफ्टी एक्ट के सम्बन्ध में की चर्चा

हाथरस : पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर रोड़ सैफ्टी एक्ट के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रोड़ सैफ्टी एक्ट के डी0पी0आर0 बनाने वाली फर्म के द्वारा नगर में सर्वे के उपरान्त डिजाइन की गयी चाजों को बारी-बारी से समझाया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर को सुनियोजित ढंग से विकसित करने हेतु शासन के निर्देशों के अनुरूप रोड़ सैफ्टी हेतु डी0पी0आर0 बनायी गयी है जिसमें पार्किंग, फुटपात, चैराहों के सौन्दर्यीकरण, ड्रेनेज, बैडिंग जाॅन, नाॅन बैडिंग जाॅन आदि के लिये स्थान आरक्षित किये गये है। उपरोक्त डी0पी0आर0 को स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जायेगा शासन की स्वीकृति के उपरान्त इस पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी डाॅ0 विवेकानन्द, सहायक अभियन्ता सिविल डम्बर सिंह, व पालिका परिषद के सभासद नारायन लाल, प्रदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!