हाथरस। कलवारी रॉड स्थिति एफसीआई के गोदाम में जहरीला अनाज खाने से बंदरों की मौत हो गई। गोदाम के कर्मचारियों ने मृत बंदरो को गड्ढा खोदकर दफना दिया। हिन्दूवादी संगठन के नेता एवँ प्रशाशनिक अधिकारी भी मौके पर पॅहुच गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी रीड स्थिति एफसीआई है गोदाम है। यहां अनाज की सुरक्षित रखने के कुछ माह बाद दवा लगाई जाती है। आज भी अनसज में दवा लगाई गई थी। तभी कही से कुछ बंदर गोदाम में अन्दर घुस गये और अनाज कहा लिया। दवा लगने से अनाज कीच घंटो तक जहरीली हो जाता है।चूँकि गोदाम में रखे अनाजों में कुछ समय पहले हो दवा लगासूं गई थी इस कारण अनाज जहरीला हो गया था। जिसे खाने के बाद बंदरों की मौत हो गई। एफसीआई अधिकारियों के अनुसार 7 से 8 बंदरों की मौत हुई है। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि गड्ढा काफी बढ़ा खोदा गया है उसे देखकर लगता है कि बंदर 100 से 150 के करीब मृत हुये होंगे। वहीँ समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य राम नारायण काके ने हाथरस एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों के मारे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मरे हुये बंदरों को इस गोदाम में गड्ढा खोदकर गड़ा गया है एक जांच का विषय है इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और जो भी कर्मचारी अधिकारी इसमें दोषी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।