हाथरस। विश्व हिंदू परिषद की एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई सम्मानीय पत्रकार महोदयों से चर्चा करते हुए विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी, जिला मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला सहमंत्री प्रवीण खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल , जिला संयोजक बजरंग दल हर्षित गॉड ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया विगत दिन रामोजी रिसोर्टस में परिवार की सम्मानित ग्रहणी की फर्जी id लगाने एवं दुरुपयोग करने वाले
आमोद गॉड, अभिषेक अग्रवाल दीपक गुप्ता ने षड्यंत्र एवं समाज की सम्मानित महिलाओं को बदनाम करने परिवारों को तोड़ने का कुचक्र चलाया है
संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दीपक गुप्ता को इस कृत्य को करते हुए पकड़कर थाना हाथरस गेट के सुपुर्द किया
और पुलिस प्रशासन द्वारा दीपक को जेल भेजा गया
परंतु प्रशासन की लापरवाही उदासीनता के कारण नामित दो अपराधी दोषी है
जिन्होंने फर्जी आईडी का दुरुपयोग करवाया इस कृत्य से स्पष्ट है कि यह गलत रूप से देह व्यापार चला रहे हैं
और पुलिस प्रशासन इनके कार्यकलापों पर गहनता से जांच ना कर ढुलमुल रवैया अपनाकर समाज को गंदी राह पर धकेलने की कुचेष्टा कर रही है
दोषियों का सहयोग कर प्रशासन समाज में भय , अराजकता, एवं संस्कार हीनता का वातावरण बनाकर गंदगी को बढ़ावा दे रही है
जिससे पूरे जनपद में एक गहरी चिंता की लकीर उत्पन्न हो गई है समाज में आक्रोश पैदा होने लगा है । परिवारों को टूटने का डर लग रहा है । अगर शासन प्रशासन ने आमोद गौड़ को गिरफ्तार कर लाइसेंस निरस्त नहीं किया तो शीघ्र ही व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा ।
आंदोलन बिगड़ने पर जो भी दुष्परिणाम आएगा उसका सारा दायित्व शासन प्रशासन का ही होगा
विश्व हिंदू परिषद समस्त सामाजिक व्यापारिक धार्मिक संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन 8 तारीख से प्रारंभ कर दिए जाएंगे
अंतिम निर्णय तक जब तक दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, निरंतर चलता रहेगा
पत्रकार वार्ता छोटू राना शिवम् शर्मा मनोज वार्ष्णेय पदम सिंह आदि उपस्थित रहे |