हाथरस। दैनिक लालसा परिवार की पूज्य माता जी श्रीमती शकुंतला देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री भगवान जी का दिनांक 10,3,2023को हो जाने से लालसा परिवार के साथ जिला हाथरस टेंट लाईट कैटरिंग फूल साउंड व्यापार एसोसियशन हाथरस के सभी पदाधिकारी एवम सदस्यगण तथा टेंट व्यापारीयों में भी दुख की लहर दौड़ रही है । लालसा परिवार के निज निवास मुरसान गेट कामरेड भगवान दास मार्ग पर शोका कुल परिवार के घर पर जिलाध्यक्ष अवधेश पंडा जी व जिला कोषाध्यक्ष शीलेंद्र कुमार शर्मा अपने अन्य सभी सहयोगियों को लेकर शौका कुल परिवार से मिलकर परिवार की रीत रिबाजो पर चर्चा करते हुए सभी घर परिवार बालो ढाढस बंधाया और शोकाकुल परिवार का दुख दर्द कम करते हुए परम पिता परमेश्वर से कामना की मोक्ष आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख से उभारने में ईश्वर शोकाकुल परिवार की मदद करे।