प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत, कांग्रेस ने मनाया जन्मदिवस

हाथरस। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी देश की जनप्रिय नेता सशक्त महिला आदरणीय प्रियंका गांधी का जन्मदिन आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला अल्पसंख्यक विभाग ने सशक्त महिलाओं के सम्मान कर सशक्त महिला दिवस के रुप में अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष सलमा बेगम के संयोजन में मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ रश्मि रेखा पांडे ने की मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश सचिव प्रभारी लीना कुमार थी संचालन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया शिक्षा जगत से डॉ रश्मि रेखा पांडे एवं डॉक्टर छवि वार्ष्णेय अधिवक्ता जगत से बीना गुप्ता एडवोकेट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शमा परवीन साहित्य जगत से कवित्री मीरा दीक्षित समाजसेवा जगत से सुनीता सिंह राजनीतिक क्षेत्र से कृष्णा गुप्ता एवं आमना बेगम पत्रकारिता जगत से मनीषा उपाध्याय कृषि क्षेत्र से उर्मिला देवी आदि मातृशक्ति को कार्यक्रम अध्यक्ष संयोजक मुख्य अतिथि एवं संचालक के द्वारा शॉल उड़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया उपस्थिति मातृ शक्तियों ने कहा कि आज प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने नारा दिया लड़की हूं लड़ सकती हूं प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तब से उत्तर प्रदेश में हर जनहित के मुद्दे पर यदि विपक्ष की नेता की सही भूमिका किसी ने अदा की है जनहित के हर मुद्दे पर यदि किसी ने संघर्ष किया है तो वह अकेली नेता प्रियंका गांधी है कार्यक्रम में सीता शर्मा पंडित अविनाश चंद पचौरी पंडित ऋषि कौशिक जैनुद्दीन जैन एडवोकेट हरि शंकर वर्मा कवि दीपक रफी जवाहर सिंह मोहम्मद तौसीफ कपिल नरूला संतोष उपाध्याय रामचंद्र शाइना खान अंगूरी देवी शबाना आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!