रामबाग इंटर कॉलेज में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती , प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हाथरस। रामबाग इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा श्री विवेकानंद जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य व स्टाफ ने स्वामी विवेकानंद जी की छवि चित्र पर माल्यार्पण किया । नेहरू युवा केंद्र ने विद्यालय प्रधानाचार्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी के ऊपर किया गया, जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र छात्राओं को अल्पाहार की व्यवस्था की गई । मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र के दीपक शर्मा ने किया । जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ,योगेश बागड़ी, रूपेंद्र शर्मा ने अपने विचार रखें कार्यक्रम में सभी विद्यालय स्टाफ ने सहभागिता की।

error: Content is protected !!