हाथरस। जनपद जनक एवँ पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व रामवीर उपाध्याय के जन्म दिवस के शुभ अफसर पर रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग 70 बच्चों को भोजन उपरांत सभी दिव्यांगो को गर्म कपड़े इनर पजामे मोज़ा टोपी आदि बितरण मां रामवीर उपाध्याय के अनुज व्लाक प्रमुख श्री रामेश्वर उपाध्याय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना शर्मा जी लवकुश शर्मा के करकमलों द्वारा बितरण किए साथ ही रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र में निवास कर रहे दिव्यांग बच्चों को संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत की ओर से 40 दिव्यांगो को रजाई गद्दे चादर भी श्रीमती कल्पना शर्मा जी के करकमलों के माध्यम से बितरण किए संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन आभार व्यक्त किया एवं श्री भगवान परशुराम की छवि चित्र अंगबस्र प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया श्रीमती कल्पना शर्मा कहां कि रावत शिक्षा समिति दिव्यांग स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आने पर मुझे अपार खुशियां मिल रही है जेसा की ग्यात हुआ है कि हर वर्ष रावत शिक्षा समिति में स्वयं मां मंत्री जी या मेरे पति श्री रामेश्वर उपाध्याय आते रहे हैं एवं संस्था के हर कार्य क्रम में भाग लेने आते थे मैं बायदा करती हूं कि मैं और मेरा परिवार का कोई न कोई पुर्व की भांति आता रहेगा में मेरे पिता तुल्य श्री डॉ एम एल रावत जी जव भी याद करेंगे आदेश प्राप्त होगा में अवश्य आकर आर्शीवाद प्राप्त करुंगी संख्या अध्यक्ष डॉ एम एल रावत ने आभार व्यक्त किया पीयूष रा मेंवत राजमाला दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सैना की जिला अध्यक्ष अल्पना शर्मा नंदनी रावत ललीता मुनेन्द्र कुमार सिंह विनीत प्रीति रावत स्वीटी रावत लक्ष्मीकान्त श्रोति लवकुश शर्मा एवं जिला मान्यता प्राप्त पत्र कार एसोसिएशन हाथरस, मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत डॉ एम एल रावत के साथ अध्यक्ष महेश चन्देल निरज चक्रपाडे महासचिव अतुल नारायण अशोक कुमार रावत जिनेन्द्र जैन ब्रजेश कुमार मिश्रा दुष्यन्त कुमार पंचोंरी आदि रहे