जनपद में अब तक 38 गेहूँ क्रय केन्द्रों पर 129 कृषकों से 398.75 मी0टन गेहूँ की गई खरीद

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों-क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, सासनी उत्तरीय एवं क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, सासनी, विकास खण्ड-सासनी का निरीक्षण किया गया। मौके पर दोनों क्रय केन्द्र प्रभारी मौजूद मिले।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, सासनी उत्तरीय, ग्राम-लढ़ौता में स्थित है। निरीक्षण के समय कृषक श्री संजय सिंह पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह, निवासी-जसराना (पंजी0आई0डी0-1440128128, मोबा0न0-9389211789) से क्रय किये गये 10 कुन्तल गेहूँ की ई-पॉप मशीन में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराकर, मशीन से निर्गत पावती-पत्र कृषक को प्राप्त करायी गई। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उक्त खरीद की ऑनलाईन फीडिंग कराकर अपने क्ैब् से आज ही लॉक कर दें। साथ ही अन्य कृषक, ग्राम-प्रधान, लेखपाल एवं उचितदर विक्रेता से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, सासनी, सहकारी समिति के परिसर में स्थित है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि 20 कृषकों के पंजीकरण कराये गये हैं। कृषक श्री समलिया पुत्र श्री मुहम्मद खॉन (पंजी0आई0डी0-1440128392) का पंजीयन आज ही कराया गया है एवं उससे 06 कुन्तल गेहूँ की खरीद की गई है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उक्त कृषक के पंजीयन का सत्यापन कराकर कृषक से क्रय किये गये गेहूँ की फीडिंग करा दें। इसी प्रकार अन्य कृषकों, ग्राम-प्रधान, लेखपाल एवं उचितदर विक्रेता से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु प्रयास करें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक 38 गेहूँ क्रय केन्द्रों पर 129 कृषकों से 398.75 मी0टन गेहूँ की खरीद की गई है। जनपद के मण्डियों में गेहूँ का मूल्य, समर्थन मूल्य से अधिक होने के कारण सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ की आवक नही हो रही है। गेहँू खरीद में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी खरीद कराये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये हैं। इच्छुक कृषक कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर-8868808133 एवं 9415248592 पर सम्पर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!