’मिशन शक्ति फेज-4’ के अन्तर्गत जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम 5 को

हाथरस । सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देर्शों के क्रम श्रीमती निर्मला दीक्षित मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ के नेतृत्व में दिनांक 05.05.2022 को महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं विषयक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेन्शन, वृद्वावस्था पेन्शन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओं बेटी बचाओं योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही जनपद में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों/बालिकाओं के सम्बन्ध में नियत तिथि पर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यवाही की जायेगी एवं जनपद में महिला उत्पीडन की नयी घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद हाथरस में ’मिशन शक्ति फेज-4’ के अन्तर्गत जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सभागार कक्ष, तहसील सदर हाथरस में दिनांक 05.05.2022 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा।

error: Content is protected !!