उपभोक्ता दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र व खेल मंत्रालय के तत्वाधन में नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा तथा लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊषा सक्सेना के निर्देशन में उपभोक्ता दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उपभोक्ता दिवस पर विकास खंड मुरसान के गॉव हेमा नगला के संजय गांधी हरियाणा स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1949 के अधिनियम को स्वीकारा था। हालांकि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस आज के दिन यानी कि 15 मार्च को ही मनाया जाता है। प्रत्येक 15 मार्च को उपभोक्ता आंदोलन और विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस उपभोक्ता अधिकारों और जरूरतों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है, जो सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान किए जाने और उनकी रक्षा की वकालत करता है।
पूर्व प्रधान वुधू गौरी शंकर यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण हेतु विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की पहल हुई थी। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य है उपभोक्ताओं को उनेक अधिकारों के प्रति जागरूक करना। यदि उपभोक्ता किसी भी प्रकार की धोखेबाजी, कालाबाजारी, घटतौली जैसी समस्याओं का सामना करते हैं तो वह अपने अधिकारों के लिए शिकायत कर सकते है वहीं उपभोक्ताओं के अधिकारों का विस्तार करने के लिए भी प्रबल रूप से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाते है। उपभोक्ता संरक्षण कानून के हिसाब से हर व्यक्ति जो किसी सेवा या वस्तु को लेने के बदले धन का भुगतान करता है तो वह उपभोक्ता किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकता है। उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रम में 50-68 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दिव्या पचौरी ने प्रथम, रीतिका ने द्वितीय, सूरज ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता को पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यम यादव ने किया।
कार्यक्रम में नेहा गौड़, कंचन शर्मा, रजत शर्मा, समीर, दीपक, बीकेश, पायल, हिमांशू, उदय, नरेश, विशन, नारायन, पीयूष, निखिल, मोनू, रामू, सुहानी आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!