परिवार संपर्क अभियान के तहत रुहेरी मंडल के सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताया

हाथरस। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज परिवार संपर्क अभियान के तहत आज रुहेरी मंडल के सेक्टर प्रभारी जिलाकार्यसमिति के भाजपा सदस्य योगेन्द्र सिंह गहलौत ने घर घर जाकर केंद्र सरकार में मोदी जी के द्वतीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को बूथ संख्या 206, 207 के गाँव विसरात, न. मनी में योगी जी और मोदी जी का पत्र देकर लोगों को शिक्षा ,सड़क,सुरक्षा,ग्राम्य विकास ,किसान, स्वास्थ्य कल्याण ,नागरिक संसोधन बिल, एवम ,स्वच्छता, प्रधानमंत्री उजल्ला योजना,पीएम किसान सम्मान निधि आदि किये गए कार्यों को विस्तार से लोगों को बताया और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के उपाय भी बताए जैसे घर से बाहर जाएं तो मास्क पहन कर ही जाएं शोषलडिस्टेंसिग का पालन करें लोगों से हाथ मिलाकर नहीं हाथ जोड़कर अभिवादन करें हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें साथ में रहे सेक्टर संयोजक जितेंद्र तौमर, बूथ प्रभारी अजय कुमार,मनोज कुमार,हरीश कुमार,वीरेश पौरुष आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!