सिकन्दराराऊ/हाथरस। राष्ट्र की रक्षा युवाओं का कर्तव्य है। आज जागने और समझने की आवश्यकता है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों की बढ़ रही संख्या देश के हित में नहीं है। यह समय सजग रहते हुए राष्ट्र-जागरण करने का है। बलिदानी परम्परा ने यह सिखाया कि जागा हुआ हिन्दू अपना कर्तव्य किये बिना नहीं रह सकता।
उक्त बातें राष्ट्र चेतना यात्रा के नेतृत्वकर्ता महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ जी ने पंत चौराहा स्थित रेशमपाल सिंह के प्रतिष्ठान पर भगवान दास गुप्ता की अध्यक्षता व विवेकशील राघव के संचालन में हुए जोशीले स्वागत के बाद कहीं।
इस दौरान युवा मोर्चा के हाथरस जिले के प्रवक्ता कुलवीर यादव, सिकन्दराराव के मण्डल अध्यक्ष राम प्रताप सिंह चौहान, पुरदिलनगर मण्डल अध्यक्ष सनी गौतम, अजय प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, उमेश शर्मा, गोविंद ठाकुर, आकाश पुंढीर, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, सुरजीत यादव, प्रदीप कुमार, अंकुश गुप्ता, यतेंद्र जादौन, सुमित ठाकुर, पीयूष पौरुष, सुंदरम राठौर, सोमेंद्र कुमार, कुलदीप पुंढीर, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, दिलीप सिंह राना, अर्पित, विशाल सक्सेना, वैभव गुप्ता, उमेश नागर आदि ने भी आये हुए सन्तों का सम्मान किया।