हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान (दिनांक 18 अक्टूबर 2021 से 17 नवम्बर 2021 तक) को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए रणनीति, विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर काम पूर्ण कराने पर जोर दिया। जिले में यह अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगा जिसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक तथा दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक संचालित किया जाएगा। इसमे स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने और माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे जनपद में जलाशयों सहित ऐसे सभी स्थान जहां पानी जमा होता है, उनकी सफाई के लिए 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण, बुखार के रोगियों की सूची, टीबी के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी साथ ही संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों-पोखरा के पास की झाडिय़ों की सफाई, सूअर बाड़ों की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित की जाएगी। बुखार की जांच होगी, बुखार के रोगियों की जांच कराई जाएगी व लक्षण के आधार पर इलाज शुरू कराया जाएगा। जो भी कुपोषित बच्चे मिलेंगे, उनका भी इलाज शुरू कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा।
इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एम0ओ0आई0सी0, आदि उपस्थित रहे।