कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: जितेंद्र , आरएसएस का आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग संम्पन्न

एक दिवसीय वर्ग में कोविड 19 के लक्षण एवँ संभावित तीसरी लहर से बचाव की दी जानकारी
हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग एवँ सेवा भारती के तत्वाधान में सासनी नगर के गोपाल गार्डन में जिला स्तरीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। वर्ग में कोविड 19 के लक्षण एवँ संभावित तीसरी लहर से बचाव की जानकारी दी गई।
आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ सह प्रान्त सेवा प्रमुख उमेश , विभाग प्रचारक जितेन्द्र , विभाग सेवा प्रमुख मनवीर ,जिला संघचालक सुखपाल , जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी ,चेयरमैन लालता प्रसाद ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
वर्ग को संबोधित करते हुये विभाग प्रचारक जितेन्द्र ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा की गई लापरवाही सभी पर भारी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दोनों लहरों से देश अच्छे तरीके से निपटा है। इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी मजबूत हुई हैं। इसके बावजूद कोरोना का खतरा अभी कम नही हुआ है। इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन कर कोरोना को हराया जा सकता है।
प्रान्त सह सेवा प्रमुख उमेश ने आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग की पूरी प्रस्तावना को विधिवत तरीके से बताया । उन्होंने कोविड 19 की तीसरी सम्भावित लहर से बचाव हेतु विभिन्न जानकारियां दी । कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली बीमारी के लक्षण थकान मांसपेशियों में दर्द कमर के नीचे दर्द एलर्जी की शिकायत उल्टी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
डॉक्टर एसपी सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सासनी ,डॉ अलका सेंगर, जिला सह संघचालक डॉ यू एस गौड व डॉ धर्मवीर सिंह ने कोरोना वायरस में विभिन्न जानकारियां बारी-बारी से दी । इन्होंने बताया कि मरीज 5 से 10 दिन में संक्रमण अधिक गंभीर हो जाता है इसलिए कोरोनावायरस सिर्फ स्वसन तंत्र को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि केंद्रीय तंत्रिका को भी प्रभावित करता है इसमें सोने की क्षमता भी कम होती है। इस बीमारी के द्वारा चक्कर अत्यधिक आते हैं इससे बचाव हेतु योग प्राणायाम के साथ शारीरिक करने चाहिए । जिससे इम्नयूट सिस्टम ठीक रहे। वर्ग में योग प्राणायाम करके भी दिखाये गए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,विभाग सेवा प्रमुख मनवीर ,सह विभाग सेवा प्रमुख टीकम , जिला सह सेवा प्रमुख चंद्र प्रकाश गुप्ता , जिला जिला सेवा टोली सदस्य भू प्रकाश ,खंड संघचालक डॉ विनय , नगर खंड विस्तारक कन्हैया , नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर ग्राम पंचायत प्रधान बिजाहरी मनोज वर्मा उर्फ बिंटू लाला , योगेश , दिनेश , अनिल , तरुण , तनुज , खगेन्द्र एवँ जनपद के सभी नगर खण्डों के सेवा प्रमुख , सेवा टोली सदस्य , आरोग्य समिति सदस्य व माताएं बहनें और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता प्रसाद माहोर व ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी ने किया ।

error: Content is protected !!