प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजयुमो के रक्तवीरों ने किया रक्तदान

हाथरस। प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दिनांक 20-09-21 को गोपाल धाम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 71 वे जन्मदिन पर 71 लोगों को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया लेकिन युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम में युवाओं ने अधिक बढ़ चढ़कर भाग लिया और लक्ष्य से अधिक 87 लोगों ने रक्तदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा चौधरी देवेंद्र सिंह जी , भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया ! कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गौतम ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया ! युवा मोर्चा अध्य्क्ष अनुराग अग्निहोत्री ने कहा कि युवाओं को रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि समाज का उत्तरदायित्व युवाओं के संघर्ष और समर्पण पर आधारित है कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गौतम ने कहा कि जितनी अपेक्षा युवाओं से थी उससे अधिक हुए रक्तदान में युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है और खुशी की बात है कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में सभी युवा रक्तदान से पीछे नही हटे और नारी शक्ति काफी महिलाओं ने भी रक्तदान किया जो कि युवा मोर्चा के लिए गर्व का विषय है कार्यक्रम में जिला महामंत्री रजत चौधरी व कृष्ना यादव उपाध्यक्ष लोकेश जादौन , अभिषेक शर्मा मंत्री अंकुश गौड़ , अंकित पहलवान , नीरज गोस्वामी , जितेंद्र वार्ष्णेय , नगर अध्य्क्ष शुभम मंडल , सादाबाद अध्य्क्ष दीपक बढोतिया , सिकंदराराऊ राम प्रताप चौहान विसावर रोजर तोमर , सासनी आकाश व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!