देश के आर्थिक चिंतकों का 3 दिवसीय बेबीनार 23 से,जनपद में स्वदेशी जागरण मंच विभिन्न माध्यम से लोगों को दिखायेगा कार्यक्रम

हाथरस। स्वदेशी जागरण मंच की एक बैठक स्थानीय संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई ,जिसमे प्रान्त के प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख राजीव अग्रवाल, विचार मण्डल प्रमुख राधेश्याम वार्ष्णेय, जिला सयोजक अजय राघव, सह जिला सयोजक प्रभुदयाल कुशवाह ,नगर सयोजक नरेंद्र बंसल, पदम बंसल,स्वदेशी संरक्षक देवेंद्र शर्मा ने भाग लिया।
बैठक में स्वदेशी शोध संस्थान एवम एशोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी द्वारा एक तीन दिवसीय बेबीनार जो दिल्ली में 23,24,व 25 सितंबर को आयोजित होने के संदर्भ में विचार किया गया। बैठक में बताया कि कोरोना के कारण से भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत धक्का लगा है,बेरोजगारी भड़ी है, लघु उधमियों ,दिहाड़ी कामगारों,और प्राइवेट जॉब करने वालो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,इस विषयो पर हमारी आगामी आर्थिक नीति केसी हो को लेकर देश के आर्थिक चिंतकों का 3 दिवसीय बेबीनार आयोजित की ही जिसमे इन सबके समाधान के लिए आर्थिक घोषणा पत्र का मसौदा तैयार किया जाएगा। जिससे भारत मे गरीबी की रेखा से लोगो कोमुक्त करना,,और 2030 तक भारत की इकोनॉमी को 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना,पर्यावरण की चिंता करते हुए विकास करना प्रमुख मुद्दे शामिल है। कार्यक्रम का आयोजन हेतु जनपद हाथरस के स्वदेशी समर्थक एक बड़े टीवी के माध्यम से उस कार्यक्रम में भाग लेंगे,शेष लोग फेस बुक और गूगल मीट के माध्यम से जुड़ेंगे।

error: Content is protected !!