1784 नवीन लाभार्थियों सहित कुल 32584 लाभार्थियों को मिल रही वृद्धा पेंशन

हाथरस । मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में नवीन स्वीकृत एवं पूर्ववत स्वीकृत उत्तर प्रदेश के 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में रुपए 836.55 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरण कर लाभार्थियों को बधाई दी।
55.77 लाख लाभार्थियों में 4.56 लाख नवीन लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने एन0आई0सी0 वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित 10 लाभार्थियों में से 2 लाभार्थि श्रीमती शान्ती देवी पत्नी छोटेलाल व श्रीमती केला देवी पत्नी कमल सिंह से संवाद किया एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली कि उन्हे संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है कि नही। लाभार्थियों ने बतया कि उन्हे संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उक्त कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद हाथरस के 1784 नवीन लाभार्थियों सहित कुल 32584 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किश्त रु0 1,500 प्रति लाभार्थी की दर से कुल धनराशि रू0 4,88,76,000 डी0बी0टी0 के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरण की गई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद हाथरस के 1784 नवीन लाभार्थियों सहित कुल 32584 लाभार्थियों को पेंशन प्रात्ति पर बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार अदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!