हाथरस। आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में व जिलाधिकारी एवँ पुलिस अधीक्षक के निर्देशा नुसार जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत चंदपा थाने के अन्तर्गत कोटकपूरा गांव व मुरसान थाने के अन्तर्गत गोलनगर गांव में दबिश/चेकिंग की गई ।गांव में ग्राम प्रधान व चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि गांव में कहीं भी अबैध मदिरा की बिक्री होने पर तुरन्त आबकारी विभाग व पुलिस को सूचना दे तथा उपस्थित ग्रामीणों को अवैधअड्डों से बिकने वाली सस्ती मदिरा से होने वाली जनहानि के बारे मै जागरूक किया गया। मथुरा हाथरस रोड पर बाहनों की चेकिंग की गई ।कहीं से कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।