नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वाधन मे जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या षर्मा जी के निदेषानुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड-मुरसान के ग्राम बामौली में स्वयंसेविका मेघा षर्मा द्वारा किया गया। चित्रकला का विशय ‘‘ स्वच्छता का महत्व’’ था स्वयंसेविका मेघा षर्मा ने बताया कि स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है और उन्हे अपने आसपास की स्वच्छता और स्वच्छता को बनाए रखने की आवश्यकता है। एक स्वच्छ षरीर हमें स्वस्थ रखता है और डाॅक्टरों से दूर रखता है और इस कार चिकित्सा खर्च और समय की हानि से बचाता है। स्वच्छता से मन में अच्छे और सकारात्मक विचार आते हैजो रोगों की घटना को धीमा करता है।
विकास खण्ड- हसायन में स्वयं सेवक देव वसंत दीक्षित द्वारा श्रीमती भूदेवी खुषहाल राम पी0जी0 महाविघालय में चित्रकला का आयोजन कराया गया और इसके बारे में बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। अपने घर, पालतू जानवर , अपने आस-पास, पर्यावरण,तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते है। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपउे पहनना चाहियें। वे समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। धरती पर हमेषा के लिये जीवन को संभव बनाने के लियंे अपने षरीर की सफाई के साथ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को भी साफ बनाये रखना चाहियें। अपने – अपने गाॅंवो के बाकी लागों को चित्रकला के माध्यम से अपने गाॅवों को स्वच्छ बनाने के लिये प्रेरित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय, तृतीया स्थान प्राप्त करने पर नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस कार्यालय में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) वाले दिन प्रमाण-पत्र एवम् मेडल से सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम में विकास खण्ड़- मुरसान के युवाओं व युवतियों अध्यक्ष -राकेष षर्मा, सचिव-दुर्गेष षर्मा, तरून, आकाष, अनुज, रोहित, आंषिका, पूजा, चमन, गौरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विकास खण्ड-हसायन के षालू ,नीरू, दीप्ति,रजनी, काजल, ज्योति, मुस्कान, नंदनी कुमार, प्रीति, दिव्यांषी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!