गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदी ना होने एवँ किसानों के शोषण के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

हाथरस। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय अजय लल्लू जी के आव्हान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदी ना होने के कारण उत्तर प्रदेश का किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है भ्रष्टाचार से परेशान है बिचौलियों से परेशान हैं आज उसके विरोध में हाथरस जनपद की अधिकतर अनाज मंडी एवं अनाज क्रय केंद्रों पर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया उसी श्रंखला में आज जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य जिन्होंने कल अनाज मंडी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था जुलूस निकालकर एसडीएम सदर के कार्यालय के बाहर धरना देकर किसानों को राहत दिलाने का कार्य किया था पूर्ण राहत ना मिल पाने पर आज फिर जिला अध्यक्ष तमाम कांग्रेसियों के साथ मंडी समिति अलीगढ़ रोड पर पहुंच गए जहां किसानों के साथ धरना दिया और मंडी सचिव महोदय के पक्के आश्वासन के बाद ही धरने से उठे और मंडी सचिव महोदय को चेतावनी दी कि यदि किसानों को परेशान किया गया तो वह किसी भी अधिकारी के खिलाफ सड़कों पर धरने देकर बैठने से गुरेज नहीं करेंगे और यदि अधिकारी किसानों को राहत देंगे तो अधिकारियों का सम्मान कांग्रेस पार्टी सबसे पहले करेगी जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा गेहूं क्रय केंद्र पिछले 15 दिन से बंद है धरना देकर सरकार से मांग की कि जो आज आखिरी तारीख इसको बढ़ाया जाए केंद्रों के बंद तालों को खोला जाए यह सरकार जो झूठ बोल रही है आदरणीय प्रियंका गांधी जी के पत्र का जवाब ना देकर किसानों का शोषण करने वाली है सरकार किसानों को सहूलियत देने से आनाकानी करती है और श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने सरकार के आख नाक कान खोलने का काम किया यह झूठी और किसान विरोधी सरकार किसानों को शोषण करने का काम कर रही है आज मौके पर जब देखा तो अधिकतर क्रय केंद्र बंद पाए गए पूरे जनपद में यही हाल गेहूं खरीद केंद्रों का है जो पिछले 15 दिन से बंद पड़े हैं और यह सरकार लगातार झूठ बोल रही है कि किसानों के गेहूं की खरीदी हो रही है इस सरकार को किसानों पर अत्याचार करने से बाज आना चाहिए और किसानों से माफी मांग कर उनके गेहूं की संपूर्ण खरीद खरीदारी कर के किसान के को शोषण से बचाना चाहिए यह मांग कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं धरने में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम बीना गुप्ता एडवोकेट पिंटू खटीक राधेश्याम अग्निहोत्री विष्णु कुमार अनिल कुमार रंगीला सलमा बेगम कृष्णा गुप्ता मुबीन खान सत्यम वशिष्ठ पवन पंडित रतन सिंह दिवाकर रोशन लाल वर्मा संदीप कश्यप गिरिराज सिंह गहलोत पन्नालाल मोहम्मद तौसीब अभीमेष वार्ष्णेय मुरारीलाल शांति स्वरूप बाबूलाल मुन्नी देवी डोरीलाल चंद्रवीर मोतीलाल महेश कुमार मिश्री देवी बदामी देवी रामपाल शर्मा मलखान सिंह ओमप्रकाश देवेंद्र कुमार हरि सिंह बच्चों सिंह आदि कांग्रेसी एवं किसान साथी मौजूद थे।

error: Content is protected !!