हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 07 वें दिवस पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुये बस्तियों एवँ खंडों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज के लोगों को योग के महत्व एवँ योग के सही तरीकों को बताया गया।
जोगिया बस्ती में आयोजित योग शिविर में युवाओं ने योग किये।कार्यक्रम संयोजक टिंकू राणा ने योग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर नगर प्रचारक चंद्रशेखर ने कहा कि युवा देश के भविष्य होते है। हम स्वयं को योग के द्वारा स्वस्थ रख सकते है।योग स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मष्तिष्क, बौद्धिक क्षमता विकसित करने, शारीरिक बलिष्टता, मन-मष्तिष्क का ध्यान केन्द्रित करने सहित तमाम रोगों में लाभकारी है।जो नियमित योग-साधना से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कई प्रकार के योग कराये। उन्होंने कोरोना महामारी से समाज को सुरक्षित रखने के किये कोविड वेक्सीन लगवाने के लिये लोगों को जागरूक करने को कहा। जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने समाज को सन्देश देते हुये कहा कि योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक एवँ आध्यात्मिक उर्जा को बढ़ाता है। सभी को योग अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिये जिससे स्वस्थ एवँ सुखी जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सके।