हाथरस। योग दिवस की पूर्व बेला पर भारत विकास परिषद,हाथरस द्वारा कोविड-19 के नियम अनुसार योग शिविर का सुंदर आयोजन तिकोना पार्क वसुंधरा एंक्लेव में योगाचार्य श्री राजकुमार वार्ष्णेय सासनी वालों के सानिध्य में कराया गया । उन्होंने बताया के योग में जो भी मंत्रों का उच्चारण होता है पूरे विश्व में कहीं भी योग हो इन्हीं संस्कृत के मंत्रों का ही उच्चारण होगा। परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रघुकुल तिलक दुबे ने कहा के इस कोरोना भी काल में हम योग से निरोग रह कर अपने को इस दुनिया में महफूज रह सकते हैं,योग हमारी इम्युनिटी को बढ़ाते है। सचिव डॉ मनोज शर्मा ने योग के बारे में बताया कि हमें योग के साथ अपने संतुलित खानपान पर भी पूर्णतया नियंत्रण रखना अति आवश्यक है ।योग शिविर में महिला संयोजिका विनीता दुबे ने बताया कि महिलाओं को अपने जीवन काल में कई बार हारमोंस बदलने से रोग ग्रसित होने की संभावना ज्यादा रहती है हम इस योग से उन सभी रोगों पर पूर्णतया नियंत्रण कर सकते हैं । शिविर में कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल ,पूर्व अध्य्क्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय तेल वाले, उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ,लोकेश अग्रवाल मुरारी लाल अग्रवाल ,तरुण पंकज राकेश वार्ष्णेय, हरीश कुमार ,नितिन बीएमबी, कुशाग्र जोशी ,डॉ राकेश गुप्ता ,मुकेश दीक्षित, श्रीमती बंदना वार्ष्णेय ,ऋषि वार्ष्णेय एवं अन्य लोगों का योगदान रहा।