हाथरस। जनपद में लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं । वृहद स्तर पर अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानों 1. ग्राम नगला देवराय, हसायन 2. ग्राम बाडी, हसायन 3. ग्राम सीतापुर, हसायन 4. ग्राम गुर्जरपुर, हसायन 5. ग्राम नगलानरी, हसायन आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस वाहन से सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही हैं कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I