हाथरस। कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के सार्वजनिक/मुख्य स्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं । वृहद स्तर पर अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. कातवाली सिकन्द्राराऊ 2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्द्राराऊ 3. तहसील परिसर सिकन्द्राराऊ 4. व्लॉक सिकन्द्राराऊ 5. स्टेट बैंक सिकन्द्राराऊ 6. केनरा बैंक सिकन्द्राराऊ 7. एलआईसी सिकन्द्राराऊ 8. बैंक आफ बडौदा सिकन्द्राराऊ 9. पुलिस चौकी पुरदिलनगर 10. बाजार पुरदिलनगर 11. बिजलीघर पुरदिल नगर 11. जलेसर रोड पुरदिल नगर 12. मौ0 गढ पुरदिलनगर 13. सिंचावली रोड पुरदिलनगर 14. मौ0 लालता गेट पुरदिल नगर 15. अम्बेडकर तिराहा पुरदिलनगर 16 पुलिस चौकी चौराहा पुरदिलनगर 17. स्टेट बैंक पुरदिलनगर 18. केनरा बैंक पुरदिलनगर 19. आरटीओ कार्यालय हाथरस 20. कार्यालय वनविभाग हाथरस आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस वाहनों के द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I