सिकंदराराव। आज दिनांक 17 जून 2021 को कर्मयोग सेवा संघ सिकंदराराव के संस्थापक सदस्य विनय पचौरी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष शोभित गर्ग, नगर महामंत्री राजू यादव व हसायन महामंत्री हरिओम वर्मा ने एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में क्रय विक्रय तौल संबंधी पीड़ित किसानों तथा राशन पीड़ित लोगों के साथ हाथरस प्रभारी मंत्री भाजपा भूपेंद्र चौधरी को उचित तथ्यों सहित एक ज्ञापन सौंपा ।मालूम हो कि नगर पालिका सिकंदराराव के क्रीड़ास्थल को एक मिनी क्रिकेट स्टेडियम के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है जिसका आज हवन एवं पूजा तथा शिलान्यास किया गया। इसके उदघाट्न के लिए हाथरस प्रभारी मंत्री भाजपा भूपेंद्र चौधरी का आगमन हुआ। इसी उपलक्ष्य पर कुछ किसान एवं राशन पीड़ित लोगों ने कर्मयोग सेवा संघ के तत्वाधान में अपनी क्रय विक्रय तौल संबधी तथा रसद खाद्य आपूर्ति विभाग में हो रही लापरवाही की शिकायतें प्रभारी मंत्री के समक्ष रखीं। प्रभारी मंत्री द्वारा इस समस्या का जल्दी से जल्दी उचित समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया और उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों से इस समस्या के बारे में बात अवश्य की जाएगी और भ्रष्टाचार में लिप्त प्रत्येक पर कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर कर्मयोग सेवा संघ के सिकंदराराव नगर अध्यक्ष शोभित गर्ग, नगर महामंत्री राजू यादव, ब्लॉक हसायन महामंत्री हरिओम वर्मा, सुशील कुमार प्रधान(जरैरा), हिमालय गांधी, लाखन सिंह, संजय वर्मा, इन्द्रवीर, जितेंद्र कुमार, मान सिंह, संतोष कुमार, नरेन्द्र आदि सदस्य एवं पीड़ित किसान मौजूद रहे।