अतिक्रमण हटवाकर छ: माह से से रूके सड़क निर्माण एवँ नाली का कार्य कराया शुरू,प्रकाश टेक्सटाइल्स के अतिक्रमण कब होंगे ध्वस्त

हाथरस। उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस के साथ शहर में अतिक्रमण मुक्ति अभियान के अन्तर्गत आवास विकास कालौनी के सैक्टर ए जहाँ पर रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण नाली व रोड का निर्माण छ: माह से भी अधिक समय से रूका हुआ था, जिसके कारण कालौनी वासियों को पानी निकासी की समस्या से परेशान थे, को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा तत्काल नाली एवं रोड निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया गया। तदुपरान्त रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने खोखा आदि रख कर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा अन्य दुकानदारों को अपना सामान हटाने हेतु कल सुवह तक का समय प्रदान किया गया। यदि उनके द्वारा कल सुवह तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है कि तो कल अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। वहीँ प्रकाश टेक्सटाइल्स में भी कुछ लोगों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण कर लिया गया हर जिनके कारण पिछले 4 माह के लगभग नाली निर्माण एवँ सड़क निर्माण रिओक हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आखिर प्रकाश टेक्सटाइल्स मे अतिक्रमण कब ध्वस्त होंगे ।

error: Content is protected !!