हाथरस। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत की धर्म पत्नि समाजसेविका मीनाक्षी गहलौत ने ए. डी. एच. आर द्वारा लगाए गए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर ब्लड बैंक बागला जिला संयुक्त चिकित्सालय हाथरस में पंहुचकर रक्तदान किया रक्तदान के बाद जिलाधिकारी श्रीमान रमेश रंजन जी,पुलिस कप्तान श्रीमान विनीत जयसवाल जी सदर विधायक हरिशंकर महौर व शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व कार्यक्रम संयोजक प्रवीन वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से रक्तदान प्रमाण पत्र देते हुए जिलाधिकारी ने समाजसेवी मीनाक्षी गहलौत से कहा कि आपने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है क्योंकि रक्त की कमी से होने वाली मौतों को और मानव के अमूल्य जीवन को रक्तदान कर ही बचाया जा सकता है इस अवसर पर बहुत से रक्तदाता मौजूद थे।