एडीएचआर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर लगया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर,जिलाधिकारी एवँ एसपी ने किया रक्तदान

हाथरस। यह रक्तदान ही नहीं दूसरे का जीवन दान है
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया रक्तदान ।
शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि रक्तदान स्वस्थ्य शरीर के लिए बहुत आवश्यक है समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए एडीएचआर का काफी सराहनीय कार्य है
मुख्य अतिथि सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा रक्तदान पूजा के समान कार्य है भगवान की पूजा करना और रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाना दोनों बराबर है एडीएचआर जनपद में बहुत ही अग्रणी भूमिका में सामाजिक कार्य कर रही है यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त का मोल जरूरत पड़ने पर महसूस होता है ऐसे शिविरों से आमजनमानस जागरूक होता है एडीएचआर को ऐसे पुनीत कार्य के लिए बहुत बहुत साधुवाद
नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि एडीएचआर रक्तदान शिविरों को महोत्सव में बदलकर एक उत्सव का दे देती है यह उनकी ऊर्जा को दर्शाती है कि कोई भी कार्य करों उसमें रच-बस जायो एडीएचआर बधाई की पात्र है
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय कहा कि आज के रक्तदान शिविर कोविड और वैक्सीनेशन को देखते हुए ऐतिहात बरतते हुए लगाया है
आर एस एस जिला सहकार्यवाह उमा शंकर गुप्ता,नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सीएमएस डा. आई.वी.सिंह उपस्थित रहे
बागला अस्पताल और ब्लड बैंक को गुब्बारों से सजाकर रक्तदान शिविर को महोत्सव बना दिया
51 युनिट रक्त एकत्रित हुआ
सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया
अन्त मे सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
शिविर की व्यवस्था में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल,राजेश वार्ष्णेय, डा.पीपी सिंह, उपवेश कौशिक, अमित अग्रवाल, हर्ष मित्तल, मनीष अग्रवाल,मुकेश गोयल, नवीन गुप्ता, संजीव कुमार वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, विवेक अग्रवाल, मनोज वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, अमन बंसल, रतन अग्रवाल, पीयूष गुरिहा,डा.आर.वी दुबे, अरूण सूर्या,विक्रम सिंह, गोपाल, हरीशचंद्र,योगेंद्र सिंह गहलौत,अर्चना सिंह,प्रीतिआदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!