सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने को कर रहे प्रेरित
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष माहेश्वरी की सूचना के अनुसार , सेवा ही संगठन है के अंतर्गत, भाजपा शहर कमेटी के तत्वाधान में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है, कैंप का उद्घाटन सदर विधायक हरी शंकर माहौर करेंगें, वही भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने हमें जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कैंप में ढाई सौ लोगों के वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है,कैंप का आयोजन हाथरस के मेंडू गेट स्थित महाजन धर्मशाला में दिनांक 12 जून दिन शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक किया जाएगा , कैंप में वैक्सीन लगवाने वालों को भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की ओर से निशुल्क मास्क ब आयुष काढ़ा वितरित किया जायेगा, वही वैक्सीन कैंप के संयोजक कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ब सह संयोजक हरीश सैंगर ने सभी से यह आग्रह किया कि जिन लोगों के वैक्सीन नहीं लगी है जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें, और सरकार द्वारा तीसरी लहर की संभावना को लेकर लड़ने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,और इस कोरोना महामारी को भारत से जड़ से निकाल कर फेंकने का सभी भारतबासी संकल्प लें।