हाथरस। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गतआबकारी निरीक्षक श्री राम के नेतृत्व में आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा की संयुक्त टीम द्वारा हाथरस सिकन्द्रराव रोड़ पर थाना हसायन अंतर्गत सोरोजी ढाबा,जय हनुमान ढाबा,राज घराना फॅमिली ढाबा, आपका अपना फॅमिली ढाबा, वैष्णो ढाबा, तथा सिकन्द्रराव थाना अंतर्गत पुलिस के साथ कृष्णा होटल,पंजाबी ढाबा,कन्हैया होटल,राधिका ढाबा चेक किया गया ।ढाबा संचालको को अवैध मदिरा के विरुद्ध कठोर चेतावनी दी गयी ।इसके उपरांत कासगंज रोड स्थित गिहारा बस्ती में पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी गयी।दबिश के दौरान 100 किलोग्राम लहन व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया ।उपरोक्त टीम में आबकारी सिपाही अवधेश कुमार,रागिनी ,इंद्रा अस्थाना शामिल रहे।