हाथरस, अब मिलेगी राहगीरों को मथुरा रोड के गड्ढों से मुक्ति एनएचएआई करेगा मरम्मत का कार्य शुरू
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय द्वारा जनहित में मथुरा रोड के गड्ढों को भरवाने के लिए जिला अधिकारी हाथरस और प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेल के द्वारा अवगत कराया था और संबंधित विभागों,प्रदेश की सरकार, जिलाधिकारी व अन्य को ट्विटर के माध्यम से भी टेग कर कार्य कराने का अनुरोध किया था साथ ही साथ एक ऑनलाइन पिटिशन पर हस्ताक्षर कराने का अभियान चला रखा था जिसमें लगभग 24 घंटे में ढाई सौ लोगों ने हस्ताक्षर कर मथुरा रोड के गड्ढों को भरवाने के अभियान का समर्थन किया
इस जन समस्या को ए डी एच आर द्वारा समस्या का समाधान कराने के प्रयास सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से लगातार किया जा रहा था जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर एनएचएआई को कार्य कराने के लिए भेजा
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरुण कुमार यादव ने सड़क के उक्त भाग पर मरम्मत व रखरखाव हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा कार्य आदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हिसार हरियाणा को 9 जून से कार्य प्रारंभ करने का पत्र जिलाधिकारी को भेजा है एवं प्रतिलिपि मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रवीन वार्ष्णेय को भी भेजी गई है
उक्त प्रकरण में तकनीकी पहलुओं पर कार्य कर रहे ए डी एच आर संरक्षक व सेवानिवृत्त ज्वाइंट रजिस्ट्रार राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ए.के. पाराशर द्वारा संबंधित विभाग और प्रदेश की सरकार को बराबर सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य को जल्द से जल्द कराने के लिए अपडेट करते रहे उक्त कार्य होने से जनपद वासियों व अन्य जनपदों से आने वाले यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।