हाथरस। मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना चन्दपा पुलिस, थाना हाथऱस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गौकशी की फिराक में घूम रहे शातिर गौकशो से हुई मुठभेड़ में दो शातिर गौकश नसीम उर्फ वसीम पुत्र जंगलिया निवासी रामपुर शाहपुर थाना चन्ड़ौस जनपद अलीगढ व करुआ उर्फ नौशाद पुत्र मल्ला निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हुये है, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जबकि इनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये । जिनकी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आसपास के क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग की गयी । जिसके उपरान्त इनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया । जिन्होने अपने नाम अजमत पुत्र मौजी निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ व मल्ला पुत्र फरीद खां निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ बताये है । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचा देशी 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 03 छुरा व दो गड़ासा व 03 रस्सा सूत व एक मोटरसाईकिल सीडी डीलक्स बिना नम्बर बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।बता दें कि थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम दरकई के समीप बम्बे पर 03 गोवंश के अवशेष पड़े हुए मिले थे । जिसके सम्बन्ध में हरीशचन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दरकई ककोड़ी थाना चन्दपा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर गौवध निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा तीन टीमो का गठन किया गया था । जिनके द्वारा कठिन परिश्रम एवं अथक प्रयास के उपरान्त आज दिनांक 09.06.2021 को थाना चन्दपा पुलिस,थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 04 शातिर गौकशों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनमें से 02 शातिर गौकशो से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में घायल हो गये है । जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि हम लोगो द्वारा जनपद अलीगढ़ में भी ऐसे ही घटना कारित की गयी है तथा अभियुक्त वसीम व करुआ व मल्ला पर जनपद अलीगढ पर पूर्व से कई मुकदमें दर्ज है जिन पहले भी गिरफ्तार होकर जनपद अलीगढ से जेल जा चुके है ।
*अपराध करने का तरीका* – गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि अभियुक्त वसीम मूल रुप से ग्राम रामपुर थाना चण्ड़ौस जनपद अलीगढ का रहने वाला है तथा अभियुक्त वसीम पर पूर्व में जनपद अलीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिये जनपद अलीगढ से आकर जनपद हाथऱस में अपनी ससुराल ग्राम चुरसैन थाना चन्दपा में आकर रह रहा था । अभियुक्त वसीम उपरोक्त ही थाना चन्दपा क्षेत्र घटित घटना का मुख्य मास्टर माइन्ड है । इसके द्वारा ही रैकी कर पूरी घटना करने की योजना बनाई गई थी । जिसके उपरान्त अपने साथियों को बुलाकर जनपद हाथरस में उक्त घटना कारित की गयी थी ।
शेष वाँछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।
*नाम व पता गिरफ्तारी अभियुक्त गण*-
1. नसीम उर्फ वसीम पुत्र जंगलिया निवासी रामपुर शाहपुर थाना चन्ड़ौस जनपद अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम चुरसैन थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
2. करुआ उर्फ नौशाद पुत्र मल्ला निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
3. अजमत पुत्र मौजी निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ़ ।
4. मल्ला पुत्र फरीद खां निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ़ ।
*बरामदगी का विवरण*-
1- दो अवैध तमंचा 315 बोर
2- 05 जिन्दा कारतूस
3- 03 खोखा कारतूस
4- 03 छुरा
5- 02 गड़ासा
6- 03 रस्सा सूत
7- एक मोटरसाईकिल सीडी डीलक्स
*अभियुक्त वसीम पुत्र जंगलिया का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0सं0 19/17 धारा 379/411/323 भादवि. थाना पिसावा अलीगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 131/2014 धारा 379/411 भादवि. थाना चण्डौस जनपद अलीगढ ।
3. मु0अ0सं0 133/2014 धारा 147/148/149/307/506 भादवि.थाना चण्डौस जनपद अलीगढ ।
4. मु0अ0सं0 134/2014 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना चण्डौस अलीगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 52/17 धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम थाना चंण्डौस जनपद अलीगढ ।
6. मु0अ0सं0 151/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना चण्डौस अलीगढ़ ।
7. मु0अ0सं0 152/2018 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना चण्डौस अलीगढ़ ।
*अभियुक्त करुआ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 30/2020 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना गभाना जनपद अलीगढ ।
2. मु0अ0सं0 384/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना लोधा जनपद अलीगढ
3. मु0अ0सं0 63/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
4. मु0अ0सं0 220/16 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना लोधा अलीगढ ।
5. मु0अ0सं0 166/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
*अभियुक्त मल्ला का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0- 179/16 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है*।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम-*
1. श्रीमती नीता सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
2. श्री मुनीश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
3. श्री प्रमोद कुमार, एसओजी प्रभारी जनपद हाथरस ।
4. व0उ0नि0 आदित्य शंकर तिवारी थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
5. उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह, थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
6. उ0नि0 रामदेव सिंह , थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
7. उ0नि0 अरुण कुमार, थाना हाथऱस गेट जनपद हाथरस ।
8. है0कां0 341 शीलेश कुमार, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
9. है0कां0 64 जवाहर लाल, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
10.है0का0 चंद्रपाल सिंह, सर्विलॉस सैल जनपद हाथरस ।
11. कां0 723 सचिन कुमार, एसओजी टीम हाथरस ।
12.कां0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस
13. कां0 303 सोनवीर सिंह, एसओजी टीम हाथरस।
14. कां0 282 जोगिन्दर सिंह, एसओजी टीम हाथरस ।
15. है0कां0 445 कयामुद्दीन, थाना हाथऱस गेट जनपद हाथरस ।
16. है0कां0 426 संतोष कुमार, थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
17. कां0 436 चित्र कुमार, थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
18. कां0 441 रमन यादव, थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
19. कां0 868 श्यामसुन्दर, थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।