गोपाल वैलफेयर सोसायटी ने वृद्धा आश्रम मे फलों का किया वितरण

हाथरस। गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. हाथरस द्वारा गोपाल वैलफेयर की मैम्वर सीमा वर्मा जी का जन्मदिन मनाया गया , इस उपलक्ष्य में आगरा रोड़ स्थित भुस का नगला मीतई में वृद्धा आश्रम मे फल वितरण किये गये व पौधा रोपण किया गया और अपना धर आश्रम में भी फल वितरण किये । सुअवसर पर सोसायटी के संस्थापक पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी ,पण्डित गोपाल शर्रमा समाज सेवी जी ने आश्रम के सभी बुजूर्गो का हालचाल जाना और काहा कि हमें बुजूर्गो की सेवा करनी चाहिये सोसायटी कि उपसचिव रेनू पचौरी सीमा वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!