हाथरस । सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस चेतना सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा उ0प्र0 के 22 जिलों में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। इन 22 जनपदों में हाथरस जनपद भी सम्मिलित है। जिसमें वर्तमान में अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत का पद रिक्त है। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस श्री सुनील कुमार सिंह (प्रथम) के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस श्रीमती चेतना सिंह ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु आवेदनकर्ता भारत के किसी राज्य में जिला जज, अपर जिला जज या उच्च पद के न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्य किया हो। आवेदक द्वारा अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत के पद हेतु प्रस्तुत विज्ञापन की दिनांक से पूर्व के दो वर्ष में भारत के किसी भी राज्य से अपने न्यायिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होना अनिवार्य है। नियुक्ति प्रक्रिया एंव आवेदन पत्र के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी जानकारी उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की आफिशियल वेबसाइट http://upslsa.up.nic.in एंव जनपद न्यायालय, हाथरस की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in पर उपलब्ध है।