वेक्शीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिये कैम्प लगायेगी भाजपा, आगामी अभियानों के संयोजकों की घोषणा

हाथरस । भारतीय जनता पार्टी हाथरस के जिला कार्यालय पर कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्तिथि देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने 08 जून से 15 जुलाई तक जो अभियान चलने है उनको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे जिले के प्रभारी चौ० राजा वर्मा जी का उपस्थित पदाधिकारियो को मार्गदर्शन मिला बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने संघठन द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों के संयोजकों की घोषणा की जिसमे स्वास्थ्य केंद्र पालक हेतु रुपेश उपाध्याय जिला महामंत्री, पोस्ट कोविड इफेक्ट की चिंता हेतु सुनील गौतम जिला उपाध्यक्ष, वेक्शीनेशन ड्राइव में सहयोग हेतु अनुराग अग्निहोत्री पूर्व विस्तारक एवं सरकार की जन उपयोगी योजनाओं का प्रचार व जागरण हेतु प्रेमसिंह कुशवाह आगामी कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए जिला प्रभारी जी ने बताया कि अपने पूर्व व वर्तमान जन प्रतिनिधि एवं सक्षम कार्यकर्ता जिले के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेकर उनमे साजसज्जा की व्यवस्था करेंगे | एवं जिन लोगों को कोविड हो चुका है उनको कुप्रभाव से कोई परेशानी है तो उसकी चिंता भी करेंगे एवं दूध वाले, सब्जी वाले, रेडी, पटरी वाले एवं टेम्पू व बस स्टैंडो पर केम्प लगाकर वेक्शीनेशन रजिस्ट्रेशन का कार्य करेंगे एवं जो तिथि उनको मिलेगी उससे पहले उनको फोन के माध्यम से अवगत करायेंगे | जिन परिवारों में इस महामारी दौरान परिवार के मुखिया व कमाने वाले को खोया है उन परिवारों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करेंगे| भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संगठन द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाए जिससे कि जनता में हमारे संघठन का मूलमंत्र सेवा ही संगठन पहुंचे । भाजपा संगठन सदैव समाज और देश की सेवा के लिये तत्पर रहता है | इन स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेने से इनकी गुणवत्ता में सुधार के साथ जन समस्याओं का निवारण भी शीघ्रता से किया जा सकेगा | बैठक का संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया | इस बैठक में सि० विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेंद्र सिंह आचार्य, हरिशंकर राना, कुशलपाल सिंह पौरुष, लालता प्रसाद, सत्यपाल मदनावत, कुसुमादेवी मदनावत, प्रेमसिंह कुशवाह, सुनील गौतम, अविनाश तिवारी, ब्रजेश चौहान, संतोष पाथौर, विष्णु बघेल, डा० मथुरा प्रसाद गौतम, मीरा माहेश्वरी, दुर्गेश नन्दनी, संध्या आर्य, पवन रावत, पंकज गुप्ता, विवेक वार्ष्णेय, अखिलेश गुप्ता, शिवदेव दीक्षित, चौ० हाम्बीर सिंह, धुर्व शर्मा, राजेंद्र सिंह धाकरे, राजपाल सिंह, धर्मेन्द्र उपाध्याय रामकुमार माहेश्वरी, देवचन्द्र गौड़, धीरेन्द्र चौहान, दीपक उपाध्याय, राजेंद्र कुमार सूफी, दिनेश त्यागी, नीरेश कुमार सिंह , अनिल सिसोदिया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!